हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण चारो तरफ तबाही मची हुई हैं. बीते 24 घंटो मेंभारी बारे के बाद भूस्सखलन की घटनाओ मे 12 लोगो की मौत हू गई. 400 से अधिक सड़के अवरुद्ध हो गई .
अकेले शिमला शहर मे 25 से ज्यादा घर असुरक्षित हो गए. इस वजह से 55 से ज्यादा परिवारो को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है. कई घरों में दरारे भी आ गई हैं और लोगो को वहा से हटा दिया गया है.