संजय राउत ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा , ” पांच राज्यों में चुनाव होने वाले है . जिसमे से तीन मे कांग्रेस ने पांच साल पहले जित हासिल की थी .
इस बार भी सभी राज्यो में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस की जीत हो रही हैं , चाहे वह मध्य प्रदेश हो या राजस्थान में हो , तेलंगना को तो हम बोनस मे मानकर चल रहे हैं. वही BJP की बात करे तो यह तय है कि वो तेलंगाना मे 10 सीटे भी नही जीत पाएगी.