इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से आज शिवसेना और धनुष्यबान सिम्बोल एकनाथ शिंदे गट को दिया गया है। इस खबर से एक और शिंदे गट में खुशी की लहर है।
ठाकरे गट के प्रवक्ता संजय राउत ने इसे “असत्यमेव जयते” कहके विरोध दर्शाया है।
थोड़ी देर में इसपर उद्धव ठाकरे पत्रकार परिषद को संबोधित करेंगे।