भारत की जीडीपी वृद्धि 2023-24 में खपत में कमी आने की वजह से धीमी पड़कर 6.3% पर आ सकती हैं जू पहले 6.6% के अनुमान से कम हैं.
विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि के अपने ताजा अनुमान मे कहा कि खपत में धीमी बढ़ोतरी होने और चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितीयो के वजह से यह बाधित हो सकती हैं साथ ही मुद्रास्फीती 6.6% से घटकर 5.2% पर आ सकती हैं.