रूस के एमआई हेलिकॉप्टर की पूरे विश्व में धाक है. रूस विभिन्न देशों को हेलिकॉप्टर बेचता तो है, लेकिन उसकी तकनिक नही देता. भारत ने अब इसका तोड़ निकाल लिया है.
रूस – युक्रेन की युद्ध की वजह से सप्लाई चेन बाधित हुई तो चंडीगढ़ स्थित वायुसेना के 3 बेस रिपेयर डिपो ने अपने अनुभव से खुद तकनिक विकसित की और रूस के हेलिकॉप्टर अब शान से हवा में उड़ान भर रहे हैं.