महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वडेटटीवार को कांग्रेस ने नागपुर और रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निरीक्षक की भी जवाबदेही सौपी है. अब वडेटटीवार इन दोनों लोकसभा सीटो को लेकर सक्रिय हो गए है.
उनकी मौजुदगी मे 11 अगस्त को दो संसदीय क्षेत्र के पदाधीकारीयो की बैठक रवि भवन में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में पार्टी की रननीति की तैयारी की जाएगी.