‘ मेक इन इंडिया ‘ मोबाईल फोन शिपमेंट ने 2014 – 2022 के दौरान 2 बिलियन के आकडे को पार कर लिया है. रिसर्च में यह साफ हुआ है कि यह इजाफा कई कारणों से हुआ जैसे न्यू टेक्नालीजि के प्रति लोगो की जागरुकता आदि जैसे कारणों के लिए हुआ है.
रिसर्च के अनुसार डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने वाली भारी इंटरनल डिमांड और सरकारी दबाव इस वृद्धी के प्रमुख कारण है जिससे भारत मोबाईल बनाने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है.