भारत ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए सोमवार को यहा एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के राउंड रोबिन मैच मे गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3 – 2 से हरा दिया. कोरिया की और से किम सुंगह्युन ने 12 वे मीनट जबकि यांग जिहुन ने 58 वे मीनट मे गोल किया.
भारत अपना आखिरी लिग मैच बुधवार को चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा जबकि अंतिम चार मे जगह सुनिश्चित करने के लिए कोरिया की भिड़ंत मलेशीया से होगी. भारत ने मैच में अच्छी शुरुआत की.