प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज के फायदों और दुनिया में भूखमरी को कम करने की उसकी क्षमता को बताने के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता और भारतीय – अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह के साथ मिलकर एक गीत लिखा है.
‘ एबुडेंस इन मिलेट्स ‘ शीर्षक वाले इस गीत को मुंबई में जन्मी गायिका और गीतकार फाल्गुनी और उनके पति गौरव शाह ने स्वरों मे पिरोया हैं. यह गीत आज जारी किया गया है.