गूगल ने आज नियम न मानने पर 20 लाख से ज्यादा यूटयूब विडीयो को वेबसाइट से हटा दिया . इसके साथ ही गूगल ने कहा कि भारत मे अप्रैल और जून 2023 के बीच इन यूटयूब वीडियो में नीतियो का पालन नही हुआ , जिसके कारण ऐसा किया गया.
गूगल के अधिकारियो ने कहा , हमने लोगो को उनकी पसंदिदा भाषा मे संदिग्ध लेनदेन के बारे में पहले से ही सचेत कर दिया है.