विमानन कंपनीयो इंडिगो और गो फर्स्ट के 50 से भी अधिक विमान इंजन की समस्या से इन दिनों परिचालन से बाहर चल रहे हैं. इसकी वजह से एयरलाइन कंपनीयो को पट्टे पर विमान लेने के लिए मजबुर होना पड़ रहा है.
फ्लाइटरडार 24 डॉट कॉम के मुताबिक 26 फ़रवरी की तारीख में इंडिगो के 39 विमान परिचालन से बाहर थे. इनमें ए320 नियो श्रेणी के 28 विमान है.