मंगलवार की रात हैद्राबाद के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर के परफार्मेन्स के पिछे उनके पिता सचिन तेंदुलकर का बड़ा रोल रहा. हैद्राबाद के मैदान पर जो अर्जुन ने किया वो मैच से पहले सचिन की ही सलाह का नतीजा रहा.
अर्जुन से 2.5 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्होंने मैच के 20 वे और अंतिम ओवर मे भूनेश्वर कुमार का विकेट हासील किया.