रामलला की नगरी में 5 सितारा होटल खोलने की होड़ मच गई हैं. राम मंदिर के निर्माण मे तेजी के साथ शहर की सूरत और सीरत भी तीव्र गति से बदल रही हैं. देश में धारमिक पर्य टन के तेजी से बढ़ने के साथ ही रामलला का मंदिर भी 2024 मे शुरू होने की उम्मीद है.
आयोध्या मास्टर प्लान 2031 के तहत 2031 तक वहां सालाना चार करोड़ लोगों के आने का अनुमान हैं. अतिथ्य क्षे त्र से जुड़ी कंपनियो का कहना है कि आध्यात्मिक पर्यटन, जो प्राचीन काल से भारत में अस्तित्व में हैं, हाल के दिनों में लोकप्रिय हुआ है.