अमृतपाल सिंह को कही अन्यत्र भागने से रोकने के भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल ने अमृतपाल को निगरानी सूची में डाल दिया है.
विभाग के सूचना अधिकारी कमल प्रसाद पांडेय ने कहा, ” हमे भारतीय दुतावास से एक लिखित नोट प्राप्त हुआ है और अमृतपाल के पासपोर्ट की एक प्रति भी मिली है.