HDFC बैंक के अक्टूबर – दिसंबर तिमाही के नेताओ के अमेरिका मे सूचीबद्ध HDFC बैंक एडीआर मे 7 फीसदी गिरावट देखी गई थी . इसके बाद आज यानी बुधवार को HDFC के शेयर मे 5 फीसदी की गिरावट आ गई है.
भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक के बारे में माना जा रहा था कि पिछली तिमाही में अपने पिछले रिकॉर्ड के हिसाब से शुद्ध लाभ 33 फीसदी की उछाल के साथ ये करीब 16,372 करोड़ रुपये था.