जोशीमठ मे जारी भू धँसाव संकट कम होने का नाम नही ले रहा है, यहा दो और होटल खतरनाक तरीके से एक दूसरे की ओर झूक गए है. आपदा प्रबंधन प्राधि करण के एक बुलेटिन में कहा गया है की जिन घरों मे दरारे आ गयी, उनकी संख्या अब बढ़कर 826 हो गयी है,इनमे से” 165 असुरक्षित क्षेत्र “मे है. अब तक 233 परिवारों को अस्थायी राहत केन्द्रों मे स्थानां तरित किया गया है.
इस हादसे में ‘स्नो क्रेस्ट’और ,’कॉमेट ‘खतरनाक तरीके से एक-दूसरे की ओर झुक गए हैं. ‘स्नो क्रेस्ट’के होटल मालिक ने बताया कि शनिवार को प्रशासन की टीम ने कुछ स्थानो पर यंत्र भी लगाए लेकिन जहा से होटल झुक रहा है, वहा कोई यंत्र नही लगाया गया है. इस हादसे के बाद दोनो होटल को खाली कर दिया है, और उनके अंदर का सामान सुरक्षित जगहो पर रख दिया गया है.