भारतीय वायुसेना अपने लडाकु विमानो को बड़ा और घातक बनाने मे जुटी है. सैन्य रणनीतिकारों का मानना है कि भविष्य में भारत को दोहरे मोर्चे पर सुरक्षा चुनौतियो का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए .
वायुसेना के पास आधुनिक तकनीक से लैस लडाकु विमानो का बड़ा बेड़ा हो. यही कारण है कि भारतीय वायुसेना 100 नए लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस् मार्क 1ए फाईटर जेट के लिए खरीदने के लिए ऑर्डर देने की तैयारी मे है.