प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने यूनानी समकक्ष किरीयाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर शुक्रवार को ग्रीस के प्राचीन शहर एथेंस पहुंचे. यह 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधान मंत्री की यूरोपीय देश की पहली यात्रा है.
मोदी की ग्रीस यात्रा 15 वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग के के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की उनकी तीन दिवसिय यात्रा के बाद हो रही हैं.