वर्धा – यवतमाल – नांदेड रेल प्रोजेक्ट को पीएमओ कार्यालय के पोर्टल मे शामिल कर लिया गया है, जिससे इस परियोजना के तेजी से साकार होने की संभावना बढ़ गई हैं. जनवरी 2024 तक वर्धा से यवतमाल जिले के कलंब तक पटरी पर ट्रेन के दौड़ने की उम्मीद है.
2016 के बाद प्रोजेक्ट ने गति पकडी हैं. देवली एवं भीडी गांव पहली बार रेल नक्शे में शामिल होंगे. इस प्रोजेक्ट के लिए 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक निधि देने की बात रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ने कही हैं.