जयताला मे बिल्डर अभिजीत दुधाने ने निर्माणाधीन इमारत की 8 वी मंजिल से छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली. रविवार की दोपहर हुई इस घटना से निर्माण उद्योग से जुड़े लोगों मे खलबली मची हुई हैं.
आरंभिक जांच मे खुदखुशी की वजह को लेकर संभ्रम बना हुआ है. पुलिस कारोबार में हानि की आशंका जता रही हैं. 13.37 बजे आठवीं मंजिल से छलांग लेगा दी. उनकी मौक़े पर मृत्यु हुई.