महाराष्ट्र के लोकप्रिय माथेरान हिल स्टेशन से नेरल जा रही एक टॉय ट्रेन पटरी से उतर गई. सभी यात्रि सुरक्षित है. रेलवे अधिकारियो ने मंगलवार को बताया कि घटना शनिवार शाम करीब साढे पाच बजे हुई जब ट्रेन के इंजन का एक पहिया जुम्मा पट्टी स्टेशन के पास पटरी से उतर गया.
जुम्मा पट्टी स्टेशन मुंबई से करीब 95 किलोंमिटर दूर है. ट्रेन शनिवार को करीब चार बजे माथेरान से रवाना हुई थी. उसमे करीब 95 यात्रि सवार थे.