जी -20 परिषद के अन्तर्गत नागपुर में सोमवार, 21 मार्च से आयोजीत सी -20 परिषद के लिए देश – विदेश से आए प्रतिनिधियो का स्थानीय डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर पारंपरीक पद्धती से बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया गया.
20 मार्च को दोपहर 3.30 बजे रेडिसन ब्लू होटल में सामाजीक तथा अध्यात्मिक गुरुमां माता अमृतानंदमयी की अध्यक्षता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में सी -20 परिषद का उद्घाटन किया.