हाईस्पीड समृद्धी महामार्ग पर वाहनधारको की मौतों का कारण बन रहा है. लोकार्पण के बाद से इस महामार्ग पर अब तक 53 दुर्घटनाए हो चुकी हैं. यह जानकारी महामार्ग पुलिस ने दी
है.
दुर्घटनाओ का यह सिलसिला रोकने के लिए इस महामार्ग पर ऐतीहाती कदम उठाए जाने की मांग की जा रही हैं. यह महामार्ग नया होने से अत्याधिक तेज रफ़्तार से वाहन चलाना वाहनधारको के लिए घातक साबीत हो रहा है.