19 दिनों में 812 मिटर लंबे टेकडी फ्लाईओवर का 60 फीसदी हिस्सा गिराया जा चुका है. जबकि शेष 40 फीसदी हिस्सा गिराने में और 10 दिन से अधिक का समय लग सकता हैं. महामेट्रो की निगरानी नियुक्त मुंबई की ठेका कंपनि को संबंधित काम दिया गया था.
पर बीच बीच में हो रही बारिश की वजह से फ्लाईओवर को गिराने का काम मे बाधा निर्माण होने की दलिल महामेट्रो के अधिकारी ने दी है.उन्होंने टेकडी फ्लाईओवर को पूरी तरह गिराने की नई तिथि नही बताई थी.