इराक की राजधानी बगदाद मे इलेक्ट्रिक होर्डिंग पर अश्लील क्लिप जारी होने के बाद कई होर्डिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. इराकि अधिकारियो द्वारा विज्ञापन के लिए रस्तो मे कुछ होर्डिंग लगाए गए थे. ऐसे में इन मे से एक होर्डिंग में रविवार को अश्लील क्लिप जारी किया गया था.
आरोपी के गिरफ़्तारी के बाद भी कई ऐसे जगहो पर अभी भी ये इलेक्ट्रॉनिक होर्डिंग को अभी तक चालू नही किया गया है.