राजस्थान के दौसा जिले में रविवार देर रात एक बस रेल्वे ओवरब्रिज से नीचे गिर जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हू गए . अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बजरंग सिंह ने सोमवार को बताया कि बस हरिद्वार से उदयपूर जा रही थी.
रविवार देर रात लगभग 2.15 बजे यह हादसा हुआ . चालक के नियंत्रण खो देने से बस ओवरब्रिज से नीचे रेल लाइन पर गिर गई. हादसे मे 2 महिलाओ तथा 2 पुरुषों की मौत हो गई.