राज्य सरकार ने किसानो को राहत देने के लिए एक रूपए मे फसल बीमा की घोषणा की है, परंतू सीएससी केंद्र संचालक इसका फायदा उठा रहे हैं. फसल बीमा राशि जमा करने वाले केंद्र संचालको द्वारा किसानो के साथ धोखाधडी करने का मामला सामने आया है.
फसल बीमा भरने की अवधि समाप्त हो गई है. 30 हजार से ज्यादा किसान फसल बीमा नही भर पाए. इस ऑनलाइन लूट से किसान अनभिज्ञ है.