सीआईएससीई ने 10 वी और 12 वी परीक्षा के परिणाम रविवार को घोषित कर दिए. दोनों में ही लड़कियो ने लड़को की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.
सीआईएससीई 10 वी के नतीजों में 9 विदयर्थियो ने 99.80 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान साझा किया है. सीआई एससीई के सचिव गेरी अराथुन ने कहा कि 10वी की परीक्षा 63 विषयों में ली गई थी.