रेत तस्करी से करोड़ो रूपए की संपत्ती बनाने वाला कुख्यात गुड्डू खोरगड़े एमपीडीए के तहत जेल जाने के बावजुद बीमारी की आड़ मे मेडिकल अस्पताल से अपनी गतिविधीया चला रहा था.
पुलिस द्वारा सक्त लहजे में पत्र लिखने के बाद मेडिकल के चिकिस्तको ने गुड्डू को आनन- फानन मे छुट दे दी. इस प्रकरन से मेडिकल के चिकिस्तको की भूमिका को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.