तामिलनाडु मे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि के बीच एकबार फिर संवैधानिक वर्चस्व के लिए सत्ता का टकटाव शुरू हो गया है. ताजा मामला राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालयो के वीसी की नियुक्ती के लिए बनाई गई सर्च कमेटी से जुड़ा है.
डीएमके सरकार ने राज्यपाल आरएन रवि द्वारा कुलपतियो की नियुक्ती के लिए खोज – सह – चयन समितियो के गठन पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्यपाल के पास इस तरह की चयन समिति की स्थापना का कोई अधिकार नही है.