देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अक्तूबर मे सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 1,99,217 इकाई पर पहुंची है. यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आकडा है.
कंपनी ने बुधवार को बताया कि अक्तूबर मे घरेलू बाजार मे उसकी बिक्री 1,77, 266 इकाई रही, जो उसका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है .