14 साल से मनोज बाजपेयी ने डिनर यानी कि रात का खाना नहीं खाया है. बाजपेयी ने खुद इसका खुलासा किया है. इन दिनों अपनी फिल्म ‘ एक बंदा ही काफि हैं ‘ की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता ने कहा कि उन्होंने एक दशक से रात का खाना नहीं खाया है.
बाजपेयी ने कहा कि इस रूटीन का पालन करना बहुत मुश्किल था और वह अपनी भूख पर काबु पाने के लिए ढेर सारा पानी पिते थे और कुछ हेल्दी बिस्कुट खाते थे.