भारत ने गुरुवार को फ्रांस से राफेल लडाकू विमानों के 26 नौसैनिक प्रारूपों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने उस दिन इस परियोंजना को मंजूरी दी जब प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिवसीय पेरिस यात्रा शुरू की.
डीएसी ने फ्रांस द्वारा डिजाइन की गई 3 स्कॉर्पिन श्रेणी पनडुब्बीयो की खरीद के प्रस्तावो को भी मंजूरी दी है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि 26 राफेल – एम विमानों मे से 4 विमान प्रशिक्षक होंगे.