कच्चे तेल और उर्वरक् का आयात बढ़ने से चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों मे ( अप्रैल – जुलाई) मे रूस से भारत का आयात दोगुना होकर , 20.45 अरब डॉलर हो गया है. वाणिज्य मंत्रालय के आकड़ो मे यह जानकारी दी गई हैं.
रूस- यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के पहले भारत की तेल आयात श्रेणी मे रूस की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम हुआ करती थी लेकिन अब यह बढ़कर 40 प्रतिशत से अधिक हो चुकी हैं. चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा बदा आयातक देश है.