भारत सरकार ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 को भूख का एक गलत माप बताया है और निष्कर्षों को ख़ारिज कर दिया है कयोकी यह गंभीर पद्धतीगत मुद्दों से ग्रस्त हैं. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 मे भारत को 125 देशों की सूची में 111 वे नंबर पर रखा गया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक बयान मे कहा गया है कि वैश्विक भूख सचकांक ‘ भूख ‘ का एक त्रुटीपूर्ण माप बना हुआ है और यह भारत की वास्तविक स्थिति को प्रतिबिंबीत नही करता है.