बिलकीस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोमवार को गुजरात सरकार के फैसले को पलटते हुए दोषियों की सजा माफी रद्द करने का फैसला अपने भीतर कई बड़े आयोमो मे समेटे हुए हैं.
पहलली बात यह है कि सामूहिक बलात्कार जैसे जघन्य अपराध की अच्छी आचरण की दलील के आधार पर रिहाई को ही नैतिक दृष्टी से उचित नहीं ठहराया जा सकता .