देश की विमानन कंपनीया फ्लाइटो की कमी दिखाकर विमान यात्रियो से ज्यादा किराया वसूलने में लगी हुई हैं. सूत्रों के अनुसार यदि सभी सक्रिय एयरलाइंस अपनी सभी फ्लाइट शुरू कर दे तो हवाई किराए मे भारी कमी आ सकती हैं.
हवाई किराए मे इस कदर वृद्धि हो गई है कि कई रूट पर यह 400 से 500 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. कुछ घरेलू उड़ानो मे तो यह 20 हजार से ऊपर जा पहुंचा है. कंपनीयो का तर्क है कि उड़ाने फूल जा रही हैं इसलिए किराया बढ़ाया गया है.