पुणे के वीआईपीएस समुह ने सामान्य निवेशकों से 125 करोड़ रुपये एकत्र किए और फर्जी कंपनियो के माध्यम से हड़प लिए. अब पता चला है कि समुह ने इसी तरह के और 400 करोड़ रु. के लेनेदेन किए हैं.
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में विदेशी मुद्रा विनिमय कानून का उल्लंघन हुआ है. इस बीच, वीआईपीएस समुह का प्रमुख विनोद कुटे दुबई में है और अभी भी जांच एजेंसी के अधिकारियो के हत्थे नही चढ़ा है.