ओलंपिक चैंपियन ने फिर इतिहास रच दिया और विश्व एथेलेटिक्स चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए जिन्होंने पुरुषो की भालाफ़ेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की है.
नीरज ने पहला प्रयास फाउल रहने के बाद दूसरे मे आज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फीका है. इसके बाद उन्होंने 86.32 मिटर , 84.64 मिटर , 87.73 मिटर और 83.98 मिटर के थ्रो फेके.