अमरावती पुलिस जबलपुर कृषि विभाग ने फैक्ट्रि मे छापा मारा जबलपुर रिछाई स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया मे नवभारत फर्टिलाईजर लिमिटेड कंपनी मे बिना अनुमति के रासायनिक खाद बनाने वाली फैक्ट्रि पकडी गई हैं.
महाराष्ट्र सरकार की कृषि विभाग एवं महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर कृषि जबलपुर की टीम ने नवभारत फर्टिलाईजर लिमिटेड मे छापामार कार्यवाही की यहा अमानक स्तर की 700 बोरी खाद जप्त तक की गई हैं.