अजय देवगन की फिल्म ‘ दृश्यम ‘ के तिसरे और अंतिम पार्ट का दर्शको को बेसब्री से इंतजार है. अब तक इसके दोनों पार्ट पहले मलयालममे बने और रिलीज हुए. फिर इन्हे हिंदी में बताया. लेकिन ‘ दृश्यम 3 के लिए मेकर्स ने खास फैसला लिया है.
मालियालम सुपरस्टार मोहनलाल और अजय देवगन एक साथ क्रमश: मलयालम और हिंदी में इस फिल्म की शूटिंग करेंगे. दोनों वर्जन साथ मे रिलीज होंगे.