दिल्ली और इसके आस पास के शहरों में बुधवार को धुंध छायी रही और रात के दौरान तापमान मे गिरावट न हवा न चलने के कारण राजधानी की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी मे पहुंच गयी.
24 घंटे की अवधि का मंगलवार को औसत एक्यूआई 359, सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 दर्ज किया गया था.