बॉलिवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने खुलासा किया है कि कैसे छोटे बजट की फिल्में बॉलिवुड मे स्टार सीस्टम से प्रभावित होती हैं. उन्होंने कहा कि लोग किसी फिल्म के बारे में एक पंक्ति सुनने से पहले ही जानना चाहते हैं कि हीरो कौन है.
तापसी ने कहा, ” कंटेंट इज किंग ” मे विश्वास करने वाले लोगो के बारे में मेरा यह मिथक इस फिल्म को बनाते समय टूट गया. बहुत हिपोक्रेसी है.