डिप्टी आरटीओ रविंद्र भूयार के खिलाफ सीताबर्डी पुलिस ने छेड़खानी और एट्रॉसिटी का मामला दर्ज किया है. पुलिस की इस कारवाई से आरटीओ अधिकारी और कर्मियो मे खलबलि मची हुई है.
सरकारी मशीनरी का भी इसमे इस्तेमाल किया जा रहा है. जिस तरह मामले दर्ज हो रहे हैं, इससे बदले की भावना से आरटीओ मे गैंगवार जैसे हालात बन रहे हैं.