भारतीय वायूसेना की ताकत बढ़ाने और किसी भी आपात परिस्थिति मे दुश्मन को करारा जवाब देने के लिए इसके बेडे मे शामिल लड़ाकू विमानों को अपग्रेट करने का काम जारी है.
इस क्रम मे सुखोई – 30 एमकेआई लड़ाकू विमानो को अपग्रेड किया जा रहा है और इसके ज्यादातर उपकरणो को भारतीय प्रणालियों से बदला जा रहा है.