चीन मे युवाओ के बीच बेरोजगारी बढ़ने पर सरकार ने ताजा जानकारी देने से परहेज किय हैं , वही मंगलवार को अधिका धिक डेटा में प्रदर्शित हुआ कि जुलाई में आर्थिक मंदी गहरा गई हैं . केंद्रीय बैंक ने अप्रत्यक्षित रूप से एक प्रमुख ब्याज दर में कटौती की हैं.
मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के लिए अमेरिका , युरोपीय केंद्रीय बैंको के ब्याज दर घटाने के बाद निर्यात मांग घटने पर ऐसा हुआ . पिपुल्स बैंक ऑफ चाईना ने बैंकों को एक सप्ताह के कर्ज पर ब्याज दर , 1.9 प्रतिशत से घटाकर 1.8 प्रतिशत कर दी है.