भारत के महत्वाकांक्षी तिसरे चंद्र मिशन के तहत ‘ चंद्रयान – 3’ बुधवार को पृथवि के इकलौते उपग्रह की पांचवी और अंतिम कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया. इसके साथ ही यह चंद्रमा की सतह के और भी करीब आ गया.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहा कि ‘ चंद्रयान – 3’ ने चंद्रमा तक पहुंचने की अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब यह प्रणोदन मॉड्युल और लैंडर मॉड्युल को अलग करने की तैयारी करेगा.