प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हलिया लक्षद्वीप दौरे के बाद इस भारतीय द्वीप की तुलना मालदीव से होना शुरू हुई . बहुत सारे लोगो ने कहा कि हमे घूमने – फिरने के लिए मालदीव जैसी महंगी जगहो के बजाय लक्षद्वीप जाना चाहिए .
इस कड़ी मे एक बड़ा कदम देखा गया जब ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ‘ ईज माई ट्रिप ‘ने मालदीव जाने वाली उड़ानों की सारी बुकिंग सस्पेंड करने का ऐलान किया.