केंद्र सरकार ने धोखाधडी रोकने के लिए सिम कार्ड डीलरो का पुलिस सत्यापन अनिवार्य कर दिया है और थोक मे ‘ कनेक्शन ‘ देने का प्रावधान बंद कर दिया गया है. केंद्र दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि, सरकार ने 52 लाख मोबाईल कनेक्शन बंद कर दिए है और 67,000 डीलरो का नाम ‘ काली सूची ‘में डाला गया है. वैष्णव ने कहा कि व्हाट्स एप्प ने खुद ही करीब 66,000 खातों को ब्लॉक कर दिया है, जो धोखाधडी के कृत्यो मे शामिल थे.