गुजरात की भाजपा सरकार ने गुरुवार को विधानसभा को जानकारी दी कि अनुसूचित जाति के युवाओ को प्रशिक्षण मुहैया करने के मकसद से स्थापित ‘ अदानी कौशल विकास केंद्र, अहमदाबाद ‘ का ठेका देने के लिए कोई निविदा प्रक्रिया नही अपनाई गई थी.
अदानी फाउंडेशन की वेबसाइट के अनुसार, “सक्षम अदानी समुह की एक कौशल विकास परियोजना है, जो कौशल आधारित प्रशिक्षण मुहैया कराके युवाओ की रोजगार पाने की संभा वनाए बढ़ाती है और राष्ट्र निर्माण में योगदान देती हैं.